Due to the threat of Coronavirus, cricket competitions are being canceled all over the world, IPL has been canceled till April 15, India- Sout Africa series was also canceled midway, the Australia-New Zealand series also had to be canceled, the vice-captain of Team India Rohit Sharma has shared a special video message to his fans.
कोरोनावायरस की खतरे को देखते हुए दुनिया भर में होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा रहा है, आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए रद्द हो चुका है, भारत- द. अफ्रीका सीरीज को भी बीच में ही रद्द कर दिया गया, ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड सीरीज को भी रद्द करना पड़ा, इन सब घटना क्रमों के बीच अब टीम इंडिया के उपकप्तान ने अपने फैंस के नाम एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है।
#Coronavirus #RohitSharma #IPL2020suspended